दौलाघट daulaghat की बेटी रक्षिता जोशी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

rakshita joshi of daulaghat almora अल्मोड़ा। चौना दौलाघट निवासी 10 वर्षीय रक्षिता जोशी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की…

rakshita joshi of daulaghat almora

अल्मोड़ा। चौना दौलाघट निवासी 10 वर्षीय रक्षिता जोशी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीण परिवेश की इस बालिका के शानदार प्रदर्शन पर लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की होनहार छात्रा रक्षिता के पिता गिरीश चंद्र जोशी एक फोटोग्राफर है और माता ललिता जोशी बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में स्टाफ नर्स (संविदा) के पद पर कार्यरत हैं। रक्षिता भविष्य में एक आईपीएस अफसर बनना चाहती हैैैै।

मुख्यमंत्री नें बांटे दायित्व, अल्मोड़ा के गोविंद पिलख्वाल को बनाया चाय विकास बोर्ड (tea board) का उपाध्यक्ष, अन्य नेताओं को भी दी जिम्मेदारी

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें