अल्मोड़ा:: अल्मोडा में स्पेशल जज के पद पर रहे और पूर्व में अपर जिला अधिकारी सहित अन्य कई प्रशासनिक पदों में कार्य कर चुके राजेन्द्र लाल साह का निधन हो गया है।
वह 86 वर्ष के थे, और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इन दिनों परिवार के साथ गाजियाबाद में थे ।
स्वर्गीय साह ने विभिन्न प्रशासनिक पदों कार्यरत रह कर शासकीय कार्य के साथ उन्होंने सामाजिक कार्य भी किये है गाँव के गरीब और पिछड़ों के वे हमेशा हितेशी रहे थे। स्व. साह द्वारा अपने पिता स्व श्री गौरीलाल साह जी के नाम पर विभिन्न स्कूलों में पुरष्कार कार्यक्रम में आयोजित किये गये। उनका बचपन आल्मोडा में बीता और सेवनिवृत के बाद वे नैनीताल में बस गये थे।
उनके साथियों कहना है किअल्मोड़ा में रहकर बहुत से न्यायिक फैसले उन्होंने त्वरित गति से निपटाये थे।
उनके निधन पर चन्द्रमणी भट्ट , एडवोकेट पीसी तिवारी, एडवोकेट मनोज पंत, बच्ची लाल साह, खीमा भट्ट , सुरेन्द सिह नेगी, संतोष साह सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
