राजस्थान: खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे हैं श्रद्धालुओं की कार टकराई ट्रक से, सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई।…

Screenshot 20250813 125327 Chrome

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे मे 11 लोगों की मौत हो गई। मृत्यु में 7 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।

दुर्घटना में 12 लोगों की घायल होने की भी खबर है जिसमें नौ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जयपुर की एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है। दौसा के उप पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह हादसा वापी के पास हुआ उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले लोग पिकअप वैन से खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

हादसे में 7 बच्चे और 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हैं। जिनमें से कुछ को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।


इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना ज्यादा भयानक ताकि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। ट्रक से टकराते पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अभी तक यह नहीं पता चला है कि हादसा कैसे हुआ।


हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है और उन्होंने राहत और बचाव कर में तेजी लाने के लिए कहा है घायलों को बेहतर इलाज भी देने की बात कही।


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।