नैनीताल में बरसाती नाले ने लिया विकराल रूप, बोलेरो बहने से दो लोग बचे, एक युवक लापता तलाश जारी

हल्द्वानी में भारी बारिश ने सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा कर दिया। कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में बरसाती नाले को पार करते समय…

1200 675 25023347 thumbnail 16x9 nainital

हल्द्वानी में भारी बारिश ने सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा कर दिया। कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में बरसाती नाले को पार करते समय बोलेरो गाड़ी तेज बहाव में बह गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया जबकि एक युवक अब तक लापता है।

घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है जब लगातार हो रही बारिश से गुरणि नाला उफान पर आ गया। उसी समय बोलेरो से तीन लोग नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज धारा में गाड़ी बह गई। गाड़ी डूबते ही आसपास अफरा तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरे शख्स का कुछ पता नहीं चला।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो में पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी, दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट सवार थे। लंबे प्रयास के बाद दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। वहीं दीपक रस्तोगी की तलाश रातभर चलती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ ग्रामीण भी रात से ही लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। अंधेरा और तेज पानी के कारण मुश्किलें और बढ़ गईं। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि लापता युवक को खोजने के लिए अभियान जारी है और आज सुबह से फिर से तलाशी शुरू की गई है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन पतलिया लोक निर्माण विभाग के पीएमजीएसवाई एक्सक्यूटिव इंजीनियर का सरकारी वाहन है। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और एसडीआरएफ को मौके पर तैनात किया है।

बारिश के चलते नैनीताल जिले में नदी नाले खतरनाक स्तर तक बढ़ गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के समय किसी भी हालत में नदी नालों को पार न करें। चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों को पानी में उतार रहे हैं और इसी वजह से हादसे हो रहे हैं।

नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है।