उत्तराखंड में अभी बारिश ढायेगी और कहर, 13 में से 9 जिलों में जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड में रविवार के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट अब जारी कर दिया गया है। इसे देखते हुए सरकार ने रविवार के लिए चार…

Rain will cause more havoc in Uttarakhand, alert issued in 9 out of 13 districts

उत्तराखंड में रविवार के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट अब जारी कर दिया गया है। इसे देखते हुए सरकार ने रविवार के लिए चार धाम की यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारी को अलर्ट पर रहने के आदेश भी दिए हैं।

शनिवार को प्रदेश भर में बारिश से और ज्यादा मुश्किलें बढ़ गई हैं। अलग-अलग हादसो में चार लोगों की मौत हो गई। चार धाम यात्रा मार्ग कई जगह मालवा आने से घंटे बंद रहे। साथ ही देहरादून से आने जाने वाली हवाई सेवाएं भी बंद कर दी गई।

मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने शनिवार को विशेष प्रेस रिलीज जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और यूएसनगर में कई जगह भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई है।

गढ़वाल मंडल के पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान चट्टानों के खिसकने का भी खतरा है।

कुमाऊं में पर्यटक फंसे
मुनस्यारी में मिलम सड़क बंद होने से नार्वे के मोंक समेत कई पर्यटक फंस गए। इन्हें प्रशासन की टीम ने दरकोट पहुंचाया। बागेश्वर में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पिथौरागढ़ में तीजम और वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया। शारदाका जलस्तर बढ़ने से भारत-नेपाल के बीच यातायात बंद हो गया। हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का क्रिकेट स्टेडियम गौला नदी की चपेट में आ गया। नदी के कटाव से स्टेडियम खतरे की जद में है।