देहरादून में सोमवार को हुई लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में जलभराव और तबाही देखने को मिली है। सहस्त्रधारा, मालदेवता और टपकेश्वर मंदिर के आसपास बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आपदा जैसे हालात बनने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मालदेवता और केसरवाला का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात कर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली है। दोनों नेताओं ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। सीएम ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राहत और बचाव कार्य और तेजी से होंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। राहत सामग्री के साथ ही ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और बचाव कार्य तेज किए जा रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश से राज्य के कई हिस्सों में सड़कों, पुलों और सरकारी ढांचे को नुकसान हुआ है। इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ा है। उन्होंने आदेश दिए कि बंद पड़े रास्तों को जल्द खोला जाए और पेयजल व बिजली की सप्लाई बिना देरी के शुरू की जाए।
उन्होंने आगे बताया कि सभी विभाग मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य कर रहे हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण विशेष निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री लगातार आपदा परिचालन केंद्र से हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जिलाधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति की समस्या को तुरंत प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
