नैनीताल जिले में मौसम ने बिगाड़ा हाल, जारी हुआ रेड अलर्ट, हल्द्वानी समेत जिले के सभी क्षेत्रों में बारिश का कहर, स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद, प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क
30 जून को भारी बारिश की चेतावनी,के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश, कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी-निजी विद्यालय रहेंगे बंद, आंगनबाड़ी केंद्र भी सोमवार को शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे।
नैनीताल जिले में भारी बारिश का कहर संभावित, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में वर्षा का तेज़ दौर, आकाशीय बिजली और तेज बहाव का जताया गया खतरा, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
हालांकि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को हाज़िरी अनिवार्य की गई है।
