राहुल गांधी के बयान से सियासत में नई आग भड़क गई है। उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाचने भी लगेंगे। इस पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि छठी मैया और बिहार-पूर्वांचल के करोड़ों श्रद्धालुओं का भी अपमान किया है।
अमित शाह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी चुनाव में मोदी का विरोध करते-करते इतना नीचे गिर गए कि उन्होंने छठ पर्व जैसे पवित्र त्यौहार का भी मज़ाक बना दिया। शाह ने कहा कि छठ पर देशभर के लोग श्रद्धा से अर्घ्य देते हैं, पूजा करते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। अगर मोदी इस पर्व का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी उसे नौटंकी कहते हैं तो यह सिर्फ मोदी नहीं बल्कि हर भक्त का अपमान है।
शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि वह पहले भी बार-बार पीएम मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी हर बार कीचड़ में कमल की तरह खिलकर बाहर आए हैं और जनता ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है। शाह ने दावा किया कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी को इस बयान का बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
वहीं राहुल गांधी ने अपने मुजफ्फरपुर के सकरा में हुई रैली में कहा था कि नरेंद्र मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि स्टेज पर नाचने भी लगेंगे। उन्होंने पीएम पर छठ पूजा को राजनीतिक ड्रामा बनाने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली में मोदी के लिए छठ पर कृत्रिम तालाब बनाया गया जबकि यमुना की गंदगी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राहुल ने कहा कि मोदी को लोगों की तकलीफों से कोई मतलब नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए।
