राहुल गांधी बोले – जुलाई आ गया..वैक्सीन नहीं आई

नई दिल्ली: शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘ जुलाई आ गया..वैक्सीन…

0940eefb31d02c4d8a2eadfec684dde0

नई दिल्ली: शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘ जुलाई आ गया..वैक्सीन नहीं आई’। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बड़ी संख्या में टीकाकरण करना चाहिए, ताकि कम समय में अधिक लोगों को टीका लगे और सुरक्षा मिले।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट के बाद सरकार की ओर से एक के बाद एक बयान आने शुरू हो गए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी जो निजी अस्पतालों की डिमांड से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझाने चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है।

दरअसल, सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया था कि जुलाई में देश के अधिकांश हिस्सों में टीकाकरण अभियान पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी तक देश की कुल आबादी का एक तिहाई हिस्सा ही वैक्सीनेट हो पाया है। देश में अभी तक 32 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वैक्सीन वाले ट्वीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पलटवार किया। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि बीते दिन ही मैंने जुलाई के बारे में वैक्सीन के आंकड़े रखे थे, राहुल गांधी की क्या दिक्कत है, क्या वो पढ़ते नहीं हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि अहंकार और अज्ञानता की कोई वैक्सीन नहीं है। कांग्रेस को अपने नेतृत्व और पार्टी संभालने पर ध्यान देने की जरूरत है।