Pithoragarh- मुनस्यारी, धारचूला में मेडिकल टीम रहें एक्टिव मोड पर : डीएम

पिथौरागढ़। जनपद में लगातार बारिश से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मुनस्यारी,…

पिथौरागढ़। जनपद में लगातार बारिश से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मुनस्यारी, धारचूला व अन्य क्षेत्रों में तैनात मेडिकल टीम एक्टिव मोड पर रहेगी और किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर तत्काल प्रस्थान करने के लिए तैयार रहेगी। जिलाधिकारी ने मानसून काल में जनपद के लिए हेली उपलब्ध कराने की मांग शासन से की है।

उन्होंने विगत दिवस बिर्थी के पास क्षतिग्रस्त द्वालीगाड़ पुल के दोनों तरफ पुलिस बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए ताकि पुलिस निगरानी में लोग आवाजाही करें। डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि मुनस्यारी और थल की तरफ से आने वाले वाहन क्षतिग्रस्त पुल द्वालीगाड़ तक ही आवाजाही करेंगे। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई तथा बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से कार्य करें तथा रोड ब्लॉक होने की स्थिति में या अन्य किसी परिस्थिति में नजदीकी विभाग अपने संसाधनों, उपकरणों से रोड खुलवाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने एसडीएम को क्षतिग्रस्त पुल द्वालीगाड़ का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई पर्यटक मुनस्यारी क्षेत्र में फंसे हैं, तो उनको मदकोट-जौलजीबी के रास्ते से निकाला जा सकता है। जिलाधिकारी ने मानसून काल में लोगों की मदद के मद्देनजर हेली उपलब्ध कराने के लिए भी शासन से मांग की है।