केमिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी को मातृशोक

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के प्रमुख दवा व्यवसाई व केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता पार्वती मनकोटी का निधन हो गया है, वह 95…

Screenshot 20250310 190405

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के प्रमुख दवा व्यवसाई व केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी की माता पार्वती मनकोटी का निधन हो गया है, वह 95 वर्ष की थीं और वरिष्ठजन्यता के चलते कुछ समय‌ से अस्वस्थ चल रहीं थी, सोमवार को अल्मोड़ा स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली।
पार्वती मनकोटी के निधन की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा के तमाम दवा व्यवसाई,सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उनके आवास पहुँच गए और अपनी संवेदना व्यक्त की, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक‌ कुमार ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
परिवारजनों के मुताबिक उनकी यात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे आवास से विश्वनाथ घाट को निकलेगी।