पेपर लीक मामले में पूरे उत्तराखंड में हो रहा विरोध, सड़कों पर उतरे बेरोजगार, निकाला जुलूस, की नारेबाजी और दी चेतावनी

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने से नाराज युवा सड़कों पर उतर आए। युवाओं ने पूरे नगर…

n68257396817587967561429cf5edbc4b724d5f6dd27b493df532c23f7c26ab4188d1fbabeff23759d9c278

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने से नाराज युवा सड़कों पर उतर आए। युवाओं ने पूरे नगर में जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन भी किया।

सरकार को उन्होंने यह बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


यूकेएसएसएससी की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवा नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने विनय किरौला के नेतृत्व में जुलूस निकला। माल रोड, चौक बाजार, लाला बाजार सहित विभिन्न बाजारों से होते हुए जुलूस पुनः गांधी पार्क पहुंचा।


इस दौरान हुई सभा में कहा गया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद युवाओं को सरकारी नौकरियों की उम्मीद बहुत ज्यादा थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से सबके सपने टूट गए इस दौरान अजय जोशी, विनोद तिवारी, भूपेंद्र कोरंगा, ज्योति भट्ट, दीपा जोशी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


अल्मोड़ा में यूकेएसएसएससी और सरकार के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान यातायात भी बाधित रहा। चौघानपाटा में कुछ देर एंबुलेंस भी फंसी रही। हालांकि बेरोजगारों ने सड़कों से किनारे होकर एंबुलेंस को जाने दिया।

युवाओं ने कहा कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलावाड़ कर रही है। जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।