uttarakhand- राज्य आन्दोलनकारी संगठन के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने शहीद पार्क में किया धरना -प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern

रामनगर से मयंक मैनाली

रामनगर चमोली जेल में बन्द 35 आन्दोलनकारियों को बिना शर्त रिहा करने, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने व खानपुर विधायक प्रणय सिंह चैम्पियन को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्य आन्दोलनकारी संगठन के बैनर तले विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में धरना -प्रदर्शन किया।आन्दोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मांगी गयी तो 19 जुलाई को उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरना ,प्रदर्शन किया जायेगा।


शहीद पार्क लखनपुर में भारी बारिश के वावजूद बड़ी संख्या में आन्दोलनकारी एकत्र हुये तथा चमोली जेल में बन्द 35 आन्दोलनकारियों को रिहा करो, खानपुर विधायक को बर्खास्त करो, गैरसैंण राजधानी घोषित करो, उत्तराखण्ड़ सरकार होश में आओ नारे लगाने लगे तथा वहीं पर बैठकर सभा की।

राज्य आन्दोलनकारी उपपा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, राज्य आन्दोलनकारी नवीन नैथानी के संचालन में हुयी सभा में वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि राज्य की राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के इसारे पर चमोली प्रशासन ने आन्दोलनकारियों पर फर्जी मुकदमें लगा दिये

तथा उन्हें जेल में बन्द करा दिया है इससे आन्दोलन रूकने वाला नहीं है । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने आन्दोलनकारियों को जेल में डालकर उसका उत्तराखण्ड़ विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। वक्ताओं ने भाजपा व भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह उत्तराखण्ड़ विरोधियों को संरक्षण देती रही है इसका जीगता जागता उदाहरण खानपुर विधायक प्रणय सिंह है जिसे अभी तक न तो पार्टी से हटाया गया है और ना ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वक्ताओं ने खानपुर विधायक चैंम्पियन को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की।इस अवसर पर अनिल अग्रवाल खुलासा, सुरेश कुमार गुप्ता, मनोहर मनराल, योगेश सती, प्रकाश चन्द्र पाठक, जोगेन्द्र सिंह विष्ट, पंकज, कमला जोशी, कमला पाण्डे, सुमित्रा विष्ट, राजेश्वरी, मोहन पाठक, धर्मानन्द शर्मा,राजेन्द्र प्रसाद खुल्वै, इन्द्र सिंह मनराल, मोहनी पाण्डे, मनमोहन अग्रवाल, प्रेम पपनै, महेश चन्द्र, मोहन चन्द्र पाठक गैबुआ, कौशल्या, पार्वती देवी, नवीन नैथानी, अनिल पाठक,लईक अहमद,फजल खान,प्रयाग तिवारी,हाजी रईस अहमद,महेश जोशी, तुलसी जोशी,अजुमुद्दीन , प्रभात ध्यानी आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw