अल्मोड़ा:: बाल दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव ताडीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा व मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैंसोडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के होनहार छात्र राजेश का तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उन्हें मेडल से सम्मानित किया गया तथा कक्षा 10 व 12 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ललित चंद पाठक द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का साल व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश चंद्र प्रदीप वर्मा दीपचंद मोहन लटवाल कीर्ति किरण हेमलता संजू कार्की गीतांजलि तिवारी दीपा बिष्ट तथा विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
