अल्मोड़ा नगर में लगातार जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। पुलिस और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद माल रोड पर वाहनों की रेंगने की स्थिति लगातार बनी हुई है। केमू स्टेशन से शिखर तिराहे तक पहुंचने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। अल्मोड़ा नगर में जगह-जगह लगातार जाम लग रहा है जिसकी वजह से आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। पुलिस और प्रशासन में इसके लिए तमाम प्रयास किया लेकिन फिर भी हालत सुधार नहीं पा रहे हैं।
मंगलवार को भी माल रोड पर लोगों के वाहनों को रेंगते हुए देखा गया। केमू स्टेशन से शिखर तिराहे तक पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस के जवान जगह तैनात है लेकिन फिर भी सड़क के किनारे खड़े वाहनों से बार-बार जाम लग रहा है जिससे आमजन का जीवन अस्त व्यस्त है।
