विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई
रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत प्राचार्य डीएस रावत की नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा में सहायक आयुक्त पद पर पदोन्नति होने पर विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विद्यालय पुस्तकालय में बुधवार को आयोजित
विदाई समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य डीएस रावत ने
सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ ही आपसी तालमेल से कार्य करते रहने का आह्वान किया। जिससे की विद्यालय का नाम रोशन रहे और लोग हमेशा याद रखे।
इस अवसर पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्राचार्य श्री रावत के मार्गदर्शन और योगदान की सराहना कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर शिक्षिका रेशमा मेहरा, हरीश सिंह नेगी, कल्पना त्यागी, अनुराधा शर्मा , नेहा शर्मा, लाखन सिंह राणा, तूलिका सोनकर, सलीम अहमद , आदिल खान, तपेश कांडपाल, गौरव भट्ट व चंद्रशेखर भट्ट आदि मौजूद रहे।
