प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला ओमान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश की यात्राओं पर है। तीन देशों की यात्रा करने के बाद वह आखिरी पड़ाव में वे ओमान पहुंचे। पीएम…

n6935772671766068112626ca173f1d976197a1a4e0647c5e90629fae0ede5efcac5886fe6d013b1571d0e4

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश की यात्राओं पर है। तीन देशों की यात्रा करने के बाद वह आखिरी पड़ाव में वे ओमान पहुंचे। पीएम मोदी के मस्कट पहुंचने पर उन्हें ओमान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया।

यह सिर्फ एक सम्मान नहीं बल्कि भारत और ओमान के रिश्तों की गहराई का प्रतीक भी माना जा रहा है। गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। यह ओमान का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान है। यह सम्मान भारत और ओमान के बीच रिश्तों को मजबूत करने में पीएम मोदी के योगदान के लिए दिया गया।

बता दें कि’ऑर्डर ऑफ ओमान’ पीएम मोदी को मिलने वाला 29वां अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। पीएम मोदी ने भारत-ओमान संबंधों पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा और अंतरिक्ष सहयोग दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमान में भारतीय शिक्षा के 50 साल पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है और यह दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम पड़ाव है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान मिलकर रिश्तों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। उनके अनुसार, दोनों देश AI, डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग के जरिए आगे बढ़ रहे हैं।पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे बड़े सपने देखें, गहराई से सीखें और खुलकर नए विचारों पर काम करें, ताकि वे मानवता के लिए उपयोगी बन सकें।

इससे पहले पीएम मोदी ने इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों में भारत ने सिर्फ नीतियां नहीं बदलीं, बल्कि अपनी आर्थिक सोच ही बदल दी है। कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में शामिल हो चुका है। प्रधानमंत्री ने GST और इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड का जिक्र करते हुए कहा कि GST ने पूरे भारत को एक साझा बाजार बनाया। वहीं, IBC ने वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ाई, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।

Leave a Reply