प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार में अपने जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों की सुरक्षा को चुनौती दी थी लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय जवानों ने उनके ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराजा भोज के शौर्य और महर्षि दधिचि के त्याग से हमें देश और मानवता की सेवा का सबक मिलता है। हमारे वीर जवानों ने त्वरित कार्रवाई करके पाकिस्तान को झुका दिया और कल ही देश और दुनिया ने देखा कि एक पाकिस्तानी आतंकी अपने किए पर रोता हुआ मजबूर हुआ। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि नया भारत किसी धमकी से डरता नहीं और जरूरत पड़ने पर हम अपने घर में घुसकर भी मारक कार्रवाई करते हैं। मोदी ने कहा कि 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराकर देश के गौरव को पुनः स्थापित किया। हमारी सरकार ने उस घटना को अमर बना दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया और बताया कि इस पार्क से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में नारी शक्ति को विशेष महत्व दिया गया है और यह कार्यक्रम पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए समर्पित है।
