Pratibha Setu: क्या आप जानते हैं यूपीएससी का प्रतिभा सेतु पोर्टल क्या है? अभ्यर्थी को कैसे देगा यह सेकंड चांस,समझिए यहां

यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है। लाखों युवा सालों तक मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ही का नाम इसमें अंकित…

n6790560701756628209304de4992d965b8a856afc7a8b06d2fb7753b12d9048a8c99ebf8bbe598377c28a6

यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है। लाखों युवा सालों तक मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ही का नाम इसमें अंकित हो पता है। ऐसे में कई बार योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवार करियर के सही अवसर से भी चूक जाते हैं।

इन्हीं युवाओं को नया मंच देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने एक अनोखी पहल शुरू की है। प्रतिभा सेतु नाम का यह पोर्टल और अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने इंटरव्यू तक का सफर तय कर लिया है लेकिन अंतिम चरण में चूक गए हैं। यह प्लेटफॉर्म सरकारी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में नई राह दिखाएगा।

पीएम मोदी ने 31 अगस्त को मां की बात के 125 एपिसोड में इसके बारे में बताया लिए जानते क्या है प्रतिभा सेतु


‘प्रतिभा सेतु’ का पूरा नाम है Professional Resource and Talent Integration – Bridge for Hiring Aspirants। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां ऐसे उम्मीदवारों का डाटाबेस तैयार किया गया है, जिन्होंने UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के सभी चरण पार कर लिए, लेकिन अंतिम मेरिट में शामिल नहीं हो सके।


इस पोर्टल में उन अभ्यर्थियों का डेटा शामिल है, जिन्होंने इन परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंच बनाई:
सिविल सेवा परीक्षा (CSE)
भारतीय वन सेवा (IFS)
इंजीनियरिंग सेवा (ESE)
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)
संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS)
आर्थिक और सांख्यिकी सेवा (IES/ISS)
भू-वैज्ञानिक सेवा (CGSE)


इन उम्मीदवारों की प्रोफाइल सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों तक पहुंचाई जाएगी, जिससे उन्हें उनके कौशल के अनुसार नौकरी के अवसर मिल सकें।


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125 पर एपिसोड में यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए नई पहल प्रतिभा सेतु पोर्टल को बताया। उन्होंने कहा यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसमें प्रतिभाशाली उम्मीदवार आखिरी चरण तक पहुंचाने के बावजूद अंतिम सूची में नहीं जा पाते हैं।

ऐसे में उम्मीदवारों को अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दोबारा पैसा खर्च करना पड़ता है। इस समस्या को समझते हुए अब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिसमें ऐसे उम्मीदवारों का डेटा सुरक्षित रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए निजी कंपनियां इन योग्य उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें नौकरी का अवसर दे सकेंगी।


इस पोर्टल पर केवल उन्हें उम्मीदवारों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी जो अपनी सहमति देंगे उनकी गोपनीयता और डाटा सुनिश्चित रहेगी।
सरकारी संस्थान पीएसयू और निजी कंपनियां इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकती है। सत्यापन के बाद वह उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकते हैं और उन्हें नौकरी के अवसर दे सकते हैं।


पहले यह सुविधा पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS) के नाम से चल रही थी, लेकिन अब इसे और आधुनिक और उपयोगी बनाकर ‘प्रतिभा सेतु’ के रूप में लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल में अभी तक 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का डेटा शामिल किया जा चुका है।


UPSC के मुताबिक, यह पोर्टल उन मेहनती युवाओं को दूसरा मौका देगा, जिन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन अंतिम चयन से बस थोड़ा पीछे रह गए। अब वे अपनी प्रतिभा और योग्यता का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करियर बनाने के लिए कर सकेंगे।