उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में क्षेत्र पंचायत – गढ़खेत गरुड़ जनपद बागेश्वर के जैंसर से Pahadi Lacchu भाई ने BDC के पद पर जीत हासिल की।
उन्होंने साबित कर दिया कि कद या उम्र मायने नहीं रखती। बस आपके अंदर कुछ भी बनने के लिए चाहत होनी चाहिए मंजिल स्वयं आपके पास आती है।
लक्ष्मण कुमार ने 348 मत हासिल किये, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230,पप्पू लाल को 227 तथा प्रताप राम को 180 मत हासिल हुए।
बागेश्वर के जैंसर से बीडीसी सदस्य बने लोकप्रिय यूट्यूबर लक्ष्मण कुमार(पहाड़ी लच्छू)
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में क्षेत्र पंचायत – गढ़खेत गरुड़ जनपद बागेश्वर के जैंसर से Pahadi Lacchu भाई ने BDC के पद…
