पेपर लीक विवाद में पुलिसकर्मी भी घेरे में, हरिद्वार एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को किया निलंबित

हरिद्वार में यूकेएसएसएससी परीक्षा के बीच जो कांड सामने आया है उसकी लड़ी में अब पुलिस के दो कर्मियों की सजा भी जुड़ गई। हरिद्वार…

1200 675 25085683 thumbnail 16x9 ramnaga555

हरिद्वार में यूकेएसएसएससी परीक्षा के बीच जो कांड सामने आया है उसकी लड़ी में अब पुलिस के दो कर्मियों की सजा भी जुड़ गई। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबल ने सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित कर दिया है। दोनों की ड्यूटी आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट पर थी। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता नहीं बरती गई।

एसएसपी ने मामले की जांच सी ओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी है। उन्होंने एक हफ्ते में जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। बताया जा रहा है कि सेंटर के 18 कक्षों में से तीन कक्षों में जैमर नहीं लगे थे। वे कक्ष नंबर 9 17 और 18 बताए जा रहे हैं। यही वह कमरे थे जहां से कथित रूप से प्रश्न पत्र बाहर गए।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित खालिद परीक्षा के आधे घंटे बाद परीक्षा कक्ष से बाहर निकला। वह पेपर अपने साथ ले गया और वॉशरूम में जाकर कुछ पन्नों की फोटो खींची। उसने फोटो अपनी बहन साबिया को भेजी। साबिया ने फिर फोटो असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजी। प्रोफेसर सुमन ने मामले की जानकारी पुलिस को न देकर इसे राजनीतिक कार्यकर्ता बॉबी पंवार तक पहुंचा दिया। इसके बाद मामला वायरल हुआ और हंगामा फैल गया।

इसी जांच के सिलसिले में साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद पुलिस ने खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी खालिद का मोबाइल पुलिस के पास नहीं मिला है। पहले ही असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक के एन तिवारी को भी निलंबित किया गया था। अब पुलिस के दो और कर्मचारियों के निलंबन से यह मामला और गंभीर हो गया है।