देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह करने वाले तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई देहरादून बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की तहरीर के बाद हुई है।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि ‘आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति’, ‘उत्तराखंड वाले’ और ‘जनता जन आंदोलन इरिटेड’ नाम के पेज से मुख्यमंत्री बदलने और आपदा संबंधी भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जा रही थीं। इन पोस्टों के कारण राहत और बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था और सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा था। इस आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले इस समय आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे कठिन समय में अफवाह फैलाना राहत और बचाव कार्यों में बाधा डालता है और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित करता है।
उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट साझा न करें। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या भ्रामक पोस्ट करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों पेज से झूठी और भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं और अब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि किसी भी जानकारी को बिना पुष्टि किए साझा न करें ताकि भ्रम, डर और सामाजिक तनाव पैदा न हो।
