कैंची धाम में धमाके की नकली स्थिति पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, जवाबी ऑपरेशन में दो मारे गए, तीन पकड़े गए

नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती परखने के लिए पुलिस ने एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की। अचानक धमाकों…

IMG 20251204 WA0127

नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती परखने के लिए पुलिस ने एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की। अचानक धमाकों की सूचना जैसी स्थिति बनाई गई और उसी के आधार पर पुलिस ने मौके पर बिल्कुल वास्तविक हालात की तरह कार्रवाई की। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह देखना था कि किसी भी आपातकाल या आतंकी खतरे की स्थिति में सभी एजेंसियां कितनी तेजी और तालमेल के साथ काम कर सकती हैं।

काल्पनिक परिकल्पना के तहत मंदिर परिसर में तीन धमाके होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर सभी यूनिट्स को कैंची धाम की ओर रवाना किया। थोड़ी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक और भवाली क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को सील करते हुए कमान संभाल ली। सशस्त्र बलों ने मंदिर परिसर की घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू कर दिया।

जवाबी कार्रवाई के तहत आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मॉक ड्रिल में शामिल संदिग्ध आतंकियों को चिन्हित किया। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराने और तीन को जिंदा पकड़ने की वास्तविक जैसी कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। पकड़े गए आतंकियों को पूछताछ की प्रक्रिया के तहत थाने ले जाने का अभ्यास भी किया गया। इसी परिदृश्य में एक नागरिक की जान जाने और तीन के घायल होने की स्थिति बनाई गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का अभ्यास पूरा किया।

पूरे अभियान में पीएसी, एसडीआरएफ, आतंकवाद विरोधी दस्ता, बम निरोधक स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, ड्रोन टीम, मेडिकल टीम, संचार यूनिट और मंदिर प्रशासन की टीमों ने भी भाग लिया। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर किया गया और इसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा और क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने की।

इस पूरे अभ्यास का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि वास्तविक परिस्थिति में किसी भी खतरे पर पुलिस और प्रशासन कितनी तेजी और प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया दे सकता है, जिसे इस मॉक ड्रिल में सफलतापूर्वक परखा गया।

Leave a Reply