हल्द्वानी। आज एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी ललिता पांडे की टीम ने हल्द्वानी के दमुवाढूंगा के स्पा सेंटर में छापे के दौरान 3 युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। युवतिया झारखंड और दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही हैं।
पुलिस को इस स्पा में देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। और पुलिस की छापेमारी में इसकी पुष्टि हो गई। बताया जा रहा है कि कस्टमर को वाटसप पर युवतियों की फोटो भेजकर बुकिंग की जाती थी।
पुलिस की छापे के कुछ समय बाद ही एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्रा और सीओ हल्द्वानी भी मौके पर पहुंचे। स्पा से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। बताया जा रहा है कि स्पा की संचालन एक महिला द्वारा किय जा रहा था।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक युवक वनभूलपुरा का रहने वाला है, वह ग्राहकों का इंतजाम करता था। पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। इनके साथ ही गिरफ्तार किये गये युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले है।

