अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में कार्यरत करीब एक हजार पुलिस कर्मियों को मनमुताबिक छुट्टी लेने की छूट अल्मोड़ा प्रशासन देने जा रहा है | एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना ने यह पहल को शुरू किया है, इससे पूर्व वह रुद्रप्रयाग में इसे लागू कर चुके हैं, पीएचक्यू ने भी इसे सराहा है, इस पहल में कोई भी पुलिस कर्मी साल में दो छुट्टियां अपने खास अवसर के लिए एडवांस में स्वीकृत करा सकते हैं, एसएसपी और दो सीओ को को छोड़ कर सभी पुलिस कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं, लाभार्थी को साल में एडवांस में अपनी पसंद की दो छुट्टियां बतानी होगी, केवल शासन स्तर पर आपदा, वीआईपी मूवमेंट व चुनाव के दौरान छुट्टियों पर रोक लगने की दशा में यह छुट्टियां नहीं मिल पाएंगी |
अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी भी साग्रह, जन्मदिन या कोई खास अवसर पर अपने बच्चों व परिवार के साथ बिता सकें यह इस पहल का एक हिस्सा है| उन्होंने कहा कि चयनित अवकास के अवधि में उस तिथि को शामिल कर कम से कम पांच अवकाश देने का प्रयास किया जाएगा, नहीं तो तय तिथि का अवकाश अवश्य दिया जाएगा| यह अवकाश कर्मचारियों को वर्ष में मिलने वाले अवकाशों में से ही चयनित किए जाएंगे |

