Almora:: गैर जमानती वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वारंटियों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। रानीखेत पुलिस ने एक गैर जमानती वारंटी को रामनगर  से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को…

3776bd37f5b6d2b09eee3729c553c230

अल्मोड़ा। वारंटियों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। रानीखेत पुलिस ने एक गैर जमानती वारंटी को रामनगर  से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेशी की कार्रवाई चल रही है। 

रानीखेत में तैनात एसआई हरी राम व कांस्टेबल गोविन्द सिंह ने पुलिस टीम के साथ वारण्टी की गिऱफ्तारी के लिए संभावित स्थानों में दबिश दी। जिसके बाद वारंटी रियासत हुसैन पुत्र मोहम्मद, निवासी गुलरघट्टी रामनगर, जिला नैनीताल को 27 अगस्त यानि आज गिरफ्तार कर लिया गया है। 
एसआई हरी राम ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट धारा 446 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा समन, वारण्ट, नोटिस की शत—प्रतिशत तामील कराने के लिए 1 अगस्त 2021 से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक कई वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।