उत्तरकाशी जिले में 11 अगस्त को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। डबरानी में मलबा हटाने का काम कर रही पोकलैंड मशीन अचानक भागीरथी नदी में गिर गई। उस समय मशीन पर मौजूद ऑपरेटर भी नदी में बह गया। उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। यहां 5 अगस्त को आई भीषण आपदा के बाद से सड़क खोलने का काम लगातार जारी था। इसी दौरान यह घटना घट गई।
5 अगस्त को आई आपदा में धराली बाजार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था। हर्षिल घाटी और आसपास के कई इलाकों में भारी तबाही हुई थी। भटवाड़ी से धराली के बीच कई जगह सड़कें पूरी तरह खत्म हो गई हैं। डबरानी में हाईवे बंद है और यहां मशीनों के जरिए रास्ता बनाने की कोशिश हो रही है। फिलहाल हेलीकॉप्टर से धराली और हर्षिल में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है लेकिन खराब मौसम कई बार बाधा बन रहा है। इस आपदा में धराली बाजार से 66 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। इलाके को कई सेक्टर में बांटकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि राहत और बचाव का काम तेज किया जा सके।
