दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय को लेकर एक बड़ा बदलाव होने की बात सामने आ रही है। अभी तक प्रधानमंत्री साउथ ब्लॉक से काम करते आए हैं, लेकिन अब खबर है कि उनका दफ्तर नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो सकता है। सरकार की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को नए दफ्तर में जा सकते हैं। यह नया कॉम्प्लेक्स दारा शिकोह रोड पर बना है और इसे सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत तैयार किया गया है। यहां प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के लिए अलग-अलग इमारतें बनाई गई हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सचिवालय पिछले साल सितंबर में ही यहां आ चुका है और NSCS भी जल्द ही यहां शिफ्ट हो सकता है। अनुमान है कि प्रधानमंत्री भी इसी हफ्ते नए दफ्तर से कामकाज शुरू कर सकते हैं। नई इमारत में आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बताई जा रही है। इस पूरे कॉम्प्लेक्स का निर्माण लार्सन एंड टर्बो ने किया है, जिसे 2022 में यह काम सौंपा गया था।
यह बदलाव इसलिए भी खास है क्योंकि आज़ादी के बाद से सभी प्रधानमंत्रियों ने साउथ ब्लॉक से ही काम किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था और राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ। अब नए केंद्रीय सचिवालय के परिसरों को कर्तव्य भवन नाम दिया गया है।
