जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सामने आई पीएम मोदी की शुरुआती प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार की शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को…

n67359130017531867498323c19dcb3f52ddeabae5aa365e06fb0a84bfb0fa86af7df96dbf087cfcc83095d

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार की शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया था जिसे उन्होंने बुधवार को मंजूर कर लिया। अब यह इस्तीफा गृह मंत्रालय को भेजा गया है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। धनखड़ साल 2022 से उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उन्होंने अपनी सेहत को वजह बताते हुए इस अहम पद से हटने का फैसला लिया।

दिलचस्प बात यह रही कि जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ तो उसी दिन उन्होंने अचानक ये कदम उठा लिया। दिन में वह राज्यसभा की बैठक में मौजूद थे जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जबरदस्त बहस हुई। बहस के दौरान उपराष्ट्रपति ने खुद यह कहा था कि वह इस विषय पर सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा कराएंगे ताकि कोई पक्ष पीछे न रह जाए। लेकिन बाद में उन्होंने दोनों पक्षों की एक बैठक बुलाई जिसमें विपक्षी सांसद तो पहुंचे लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों के नहीं आने की खबरें सामने आईं।

इसी के कुछ घंटे बाद शाम को जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उनके इस कदम को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे अचानक लिया गया फैसला मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी अंदरूनी असहमति से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि खुद धनखड़ ने इसे केवल स्वास्थ्य कारण बताया है लेकिन उनके इस्तीफे की टाइमिंग और घटनाक्रमों ने इस पर चर्चा और अटकलों को तेज कर दिया है।