लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराने के बाद कई बड़े ऐलान किए। अपने भाषण…

n67688174717552385489421c9b57f9c539f656d21caee6c94c032d8a3d98e01518df53d2f7aab3b642a60a

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराने के बाद कई बड़े ऐलान किए। अपने भाषण में उन्होंने जीएसटी की समीक्षा की बात करने के साथ युवाओं के लिए नई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की।

इस योजना के तहत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। पीएम मोदी ने बताया कि यह योजना आज से लागू हो गई है और इसका लक्ष्य अगले 2 साल में 3,50,00,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है।

योजना के नियम के मुताबिक पहली नौकरी मिलने के बाद कम से कम 6 महीने तक उसी कंपनी में काम करना जरूरी होगा और कंपनी का EPFO में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है। इन शर्तों के पूरा होने पर ही युवाओं के खाते में यह राशि भेजी जाएगी।

इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जैसे ही किसी का पीएफ खाता खुल जाएगा और नौकरी के 6 महीने पूरे हो जाएंगे। प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस कदम से युवाओं को करियर की शुरुआत में आर्थिक मदद मिलेगी और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ेंगे।