देहरादून। उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। इस मौके पर वे प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे। ये सौगातें सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए नहीं बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खास होंगी। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बीते नौ दिनों से पूरे प्रदेश में रौनक देखने को मिल रही है और अब कल राजधानी में होने जा रहा मुख्य कार्यक्रम सबसे बड़ा आकर्षण होगा।
राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मैदान में यह मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। इस दौरान वह करीब 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ रोपवे और जमरानी बांध परियोजना जैसी दो बड़ी योजनाएं शामिल हैं जो गढ़वाल और कुमाऊं दोनों की तस्वीर बदलने वाली मानी जा रही हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग से जुड़ी कई अन्य योजनाओं की भी सौगात देंगे।
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आयोजन स्थल पर पिछले नौ दिनों से लगातार तैयारियां चल रही हैं। पूरे मैदान में विशाल टेंट लगाए गए हैं और सुरक्षा से लेकर स्वागत तक की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। सरकार का अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब सत्तर हजार से अधिक लोग सीधे प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां कई लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे और राज्य में चल रही योजनाओं के असर की जानकारी खुद उनसे लेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें बीते 25 सालों में उत्तराखंड की यात्रा और विकास से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक देहरादून में रहेंगे। कार्यक्रम में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बुद्धिजीवी और समाज के अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा राज्य प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उत्साहित है और नौ नवंबर का दिन उत्तराखंड के इतिहास में यादगार बनने जा रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को कई नई सौगातें देंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरा प्रशासन इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार है।
