नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। देशवासियों से टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, वैक्सीन लगवाने की अपील की। ऑल इंडिया रेडियो समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लाइव सुन सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों का भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह जल संरक्षण को देश सेवा का एक रूप मानते हैं। हमे पानी बचाना है और मानसून से घबराना नहीं है। इसी कड़ी में पीएम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए मध्यप्रदेश के सतना के रामलोटन कुशवाहा की प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि रामलोटन ने अपने खेत में एक देशी म्यूजियम बनाया है। इस म्यूजियम में उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है। इसमें बारिश के पानी को रोकने और उसका सिंचाई में इस्तेमाल करने का प्रयोग किया है।
पीएम ने गांव में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने, अन्य प्रोटोकॉल बनाने का जिक्र करते हुए गांवों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि गांव के हर एक व्यक्ति को कोविड टीका लगना चाहिए। हमें सुस्त नहीं पड़ना है। किसी भ्रांति में नहीं रहना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के दो रास्ते हैं। एक वैक्सीन लगवाएं और दूसरा मास्क लगाएं और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए सभी से यह कहने की अपील की कि जब भी आपका नंबर आए, कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हाल ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड की चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर ग्राम पंचायत डुलारिया निवासी राजेश हिरावे से फोन पर बात की और उनसे टीकाकरण को लेकर जानकारी ली। ग्रामीण के टीका न लगवाने की बात सुन पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। आप भी वैक्सीन लगवाएं। पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए। ये बहुरुपिया बीमारी है।

