आरएसएस की शताब्दी पर पीएम मोदी ने स्मृति सिक्का और डाक टिकट जारी किए, संघ की सेवा यात्रा की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने संघ की…

n6833533171759317456841457fbfd945cd945b2c9eba9894f1ded3d82e8764f3ba5abc358e6c2a689bdead

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने संघ की यात्रा की सराहना की और कहा कि 100 साल का यह सफर त्याग निस्वार्थ सेवा राष्ट्र निर्माण और अनुशासन का बेजोड़ उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है कि वह आरएसएस के शताब्दी वर्ष की साक्षी बन रही है। उन्होंने बताया कि स्थापना के समय से ही संघ ने राष्ट्र निर्माण पर ध्यान दिया और आज भी संघ के स्वयंसेवक समाज को सशक्त बनाने में लगे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 1963 में संघ के स्वयंसेवक 26 जनवरी की परेड में शामिल हुए थे और राष्ट्रभक्ति के साथ कदमताल किया था। उन्होंने स्मृति सिक्के और डाक टिकट के लिए देशवासियों को बधाई दी और बताया कि 100 रुपए के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह और दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की भव्य छवि है। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी देशवासियों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।