शिवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी आ सकतें हैं उत्तराखंड, तैयारियों में जुट प्रशासन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा में बदलाव के संकेत मिले हैं। पहले यह यात्रा 27 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री के…

PM Modi may visit Uttarakhand on Shivratri, administration is busy in preparations

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा में बदलाव के संकेत मिले हैं। पहले यह यात्रा 27 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री के 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन उत्तराखंड आने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी कि मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की यात्रा की तिथि बदलने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अंतिम निर्णय आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का आग्रह किया था। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है।


प्रधानमंत्री मोदी के 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा और पर्यटक स्थल हर्षिल के दौरे की योजना थी। मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद हर्षिल में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में बैठक कर प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर होगा। इसलिए इस यात्रा के दौरान शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।


मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। सुरक्षा, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन और हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए सुविधाजनक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग और परिवहन व्यवस्था को भी प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके अलावा, हर्षिल में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राज्य के स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।


उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। हर्षिल में प्रधानमंत्री की सभा के लिए उद्यान विभाग के परिसर का समतलीकरण कराया जा रहा है। मुखबा में मंदिर और गांव के भवनों का सौंदर्यीकरण किया गया है, साथ ही सुरक्षित रास्तों का निर्माण किया गया है। हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। बगोरी में हेलीपैड तक सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। पार्किंग, बिजली, पानी और अन्य आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।