प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने पांच राज्यों के दौरे के पहले पड़ाव पर मिजोरम पहुंचे। उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही 9000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह सालों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने रेल नेटवर्क पर अपनी पहचान बनाई है। पीएम मोदी ने लेंगपुई हवाई अड्डे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैरांग-बैराबी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। खराब मौसम के कारण थुआम्पुई हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई। पीएम मोदी ने आईजोल के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके प्यार को महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था। आज इसे देशवासियों को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कठिन भूभाग और कई चुनौतियों के बावजूद बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन को पूरा किया गया। यह हमारे इंजीनियरों की मेहनत और कार्यकर्ताओं की लगन का परिणाम है। इसके जरिए लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने देश की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए लगातार काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। यह सिर्फ एक रेल सेवा नहीं है। यह परिवर्तन की नई राह है। यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में बड़ा बदलाव लाएगा। किसान और व्यापारी देश भर के बाजारों तक पहुंच पाएंगे। सैरांग स्टेशन मिजोरम की राजधानी आईजोल से सिर्फ दस किलोमीटर दूर है। इस स्टेशन से ट्रेन गुवाहाटी, मालदा टाउन, भागलपुर, किउल, पटना, डीडीयू और कानपुर सेंट्रल होते हुए आनंद विहार तक जाएगी।
