PM Awas Yojana: PM आवास योजना 2.0 को मिली मंजूरी,अब उत्तराखंड में 1451 गरीब परिवारों को मिलेगा घर

उत्तराखंड के आठ जिलों के 37 शहरों में 1451 गरीब परिवारों को जल्द अपना घर मिलेगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2 के तहत…

n6766195731755084874229647386a7b1e6bb2e39828ce894e73267958625b3f54e84f40956cccdcce90e42

उत्तराखंड के आठ जिलों के 37 शहरों में 1451 गरीब परिवारों को जल्द अपना घर मिलेगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2 के तहत इन आवासों के निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखा दी है। इस योजना के तहत जिन गरीबों को घर की मंजूरी दी जाएगी। उनकी 2.75 लख रुपए की आर्थिक सहायता किस्तों में दी जाएगी। यह कदम गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में दिशा देगी।

शहरी विकास सचिव का कहना है कि लाभार्थी के चयन का काम भी तेजी से चल रहा है। अक्टूबर में 3000 से अधिक विस्तृत परियोजना केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। यह योजना अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों को कवर करेगी। इन जिलों के 37 शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।


केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्वीकृति और मॉनिटरिंग समिति ने इन आवासों के निर्माण को मंजूरी दी है। यह योजना शहरी क्षेत्र में बेघर और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के लिए है।
उत्तराखंड सरकार इस योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध और जल्द से जल्द इसे लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।


यह योजना ने केवल गरीबों को पक्का घर देगी बल्कि उनके जीवन स्तर को भी बढ़ाएगी। लाभार्थी को मिलने वाली आर्थिक सहायता से वह अपने सपनों का घर बना पाएंगे। इस तरह ने प्रशासन भी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहा है ताकि चयन प्रक्रिया भी निष्पक्ष हो उत्तराखंड के इन आठ जिलों में निवासियों में अब खुशी है लोग इस योजना को गरीबी उन्मूलन और शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।