रानीखेत के जितेंद्र, कुनाल, शिवांग, इशांत व मयंक का अंडर-19 राज्य हॉकी टीम के लिये चयन, लोग दे रहे बधाई

रानीखेत। रानीखेत नगर सहित क्षेत्र के पांच छात्रों का चयन उत्तराखंड अंडर-19 राज्य स्तरीय हॉकी टीम के लिये हुआ है। चयनित खिलाड़ी 12 से 17…

Screenshot 2026 0107 173504

12 से 17 जनवरी तक उदयपुर राजस्थान में प्रस्तावित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

रानीखेत। रानीखेत नगर सहित क्षेत्र के पांच छात्रों का चयन उत्तराखंड अंडर-19 राज्य स्तरीय हॉकी टीम के लिये हुआ है।

चयनित खिलाड़ी 12 से 17 जनवरी 2026 तक उदयपुर राजस्थान में प्रस्तावित 69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में प्रदेश टीम की और से प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखायेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।


उत्तराखंड अंडर-19 राज्य स्तरीय हॉकी टीम के चयनित खिलाड़ियों में जितेंद्र नेगी छावनी इंटर कालेज रानीखेत, जोग्याड़ी निवासी कुनाल बिष्ट व जैनोली निवासी शिवांग मेहरा जेएंडजे सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गनियाद्योली, इशांत मेहरा पीएम श्री जीआईसी जैनोली व मयंक जीआईसी कुलसीबी के छात्र है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कोच दीपक मेहरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि यदि खिलाड़ियों को
बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो निश्चय ही वो रानीखेत का नाम देश, प्रदेश सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करेंगे।


छात्रों की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक करन माहरा, हॉकी संघ पूर्व अध्यक्ष अगस्त लाल साह, जेएंडजे सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी जुबैद अहमद, धीरेंद्र बिष्ट, एड. हरीश मनराल, धीरज वर्मा, उमेश बिष्ट, हेमंत बिष्ट, संजय बिष्ट, सुकृत साह सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए युवा खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी इस सफलता को क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाला बताते कहा कि इससे अन्य बच्चों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply