यह घरेलू नुस्खे को अपनाकर चेहरे की चिंता किए बिना खेले होली , जिद्दी रंग छुटाने के लिए अपनाएं यह तरीकें

होली अब नजदीक है और लोग खूब अबीर गुलाल से एक दूसरे को रंग लगाते है ऐसे में कई लोगों को अपने चेहरे के खराब…

Kumaoni Holi: Colorful celebration of cultural identity of Uttarakhand

होली अब नजदीक है और लोग खूब अबीर गुलाल से एक दूसरे को रंग लगाते है ऐसे में कई लोगों को अपने चेहरे के खराब होने का डर लगा रहता है। यहां हम आपको बताएंगे ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे कि आप चेहरे की चिंता किए बिना होली का मजा ले सकते हैं।इसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें यह जेल हर प्रकार की त्वचा पर सूट करता है। जो किसी वरदान से कम नहीं है।

होली के रंग से त्वचा रूखी हो जाती है। होली के रंग को चेहरे से हटाने के बाद आप एलोवेरा जेल लगाए जिससे आपके चेहरे पर नमी बनी रहेगी।होली का रंग छुटाने के लिए चेहरे पर नारियल या बादाम के तेल से भी मालिश करे। यह तेल आपकी त्वचा को मुलायम तो बनाएगा ही साथ ही त्वचा का रंग भी निखरेगा। इसके साथ ही त्वचा पर फेस मास्क का प्रयोग कर सकते है। त्वचा के प्रकार के मुताबिक ही मास्क का उपयोग करना चाहिए होली के रंगो से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल भी बेहद फायदेमंद होता है।