पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 अगस्त 2021
बाराबीसी ग्रामीण उत्थान समिति ने देवलथल तहसील में समय से आय, स्थायी, जाति और हिल प्रमाणपत्र नहीं बन पाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया। देवलथल कस्बे में प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि जानबूझकर कर्मचारी कागजों को लटका रहे हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ समय पूर्व सप्ताह में उपजिलाधिकारी एक दिन तहसील में बैठते थे। आजकल महीनों में भी नहीं आते हैं। लोहाकोट के पूर्व प्रधान शंकर सिंह सामंत ने कहा कि देवलथल तहसील क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है।
ऐसे में शस्त्रों के नवीनीकरण का कार्य भी देवलथल तहसील में ही होना चाहिए। उन्होंने समस्याओं को जल्द दूर न किये जाने पर क्षेत्र में व्यापक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन में बाराबीसी ग्रामीण उत्थान समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह सामंत, पूर्व प्रधान बडल-चमू कुंदन सिंह चौहान, नरेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह बसेड़ा, नवीन पांडेय, मुकेश सामंत, दिनेश शास्त्री, अजय वर्ना आदि शामिल थे।

