रेलवे ने स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए नई सुविधा की घोषणा की है। अब तकिया, चादर और कंबल जैसी सुविधा सिर्फ एसी कोच में उपलब्ध थी, लेकिन 1 जनवरी 2026 से चुनिंदा ट्रेनों में स्लीपर कोच में भी ऑन-डिमांड बेडरोल मिलेगा। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को अपना बेडरोल साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। सफाई से तैयार और तुरंत इस्तेमाल करने योग्य बेडरोल को यात्री तय चार्ज देकर ले सकेंगे।
नई सुविधा का फायदा खासकर उन यात्रियों को होगा जो ठंड के मौसम में यात्रा करते हैं और स्लीपर कोच में आरामदायक सफर चाहते हैं। यात्रियों को बेडशीट के लिए 20 रुपये, तकिया और कवर के लिए 30 रुपये और पूरा सेट लेने पर 50 रुपये देने होंगे।
इस सुविधा की शुरुआत दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन से हो रही है और इसे नीलगिरि सुपरफास्ट, मंगलूरू सुपरफास्ट, मनारगुड़ी एक्सप्रेस, तिरुचेंदूर सुपरफास्ट, पालघाट एक्सप्रेस, सिलंबु सुपरफास्ट, तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट, तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट और अलेप्पी सुपरफास्ट जैसी चुनिंदा ट्रेनों में लागू किया जाएगा।
रेलवे का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों के सफर को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाएगी और उनके सामान को हल्का रखेगी।
