डिप्लोमा कार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा अल्मोड़ा की बैठक संघ भवन फार्मेसी में हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डीके जोशी व संचालन रजनीश जोशी ने किया। इस मौके पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन के संविधान संशोधन समिति के प्रस्तुत ड्राफ्ट पर चर्चा की।
चारधाम यात्रा के 2024—2025 के लंबित यात्रा विलों को लेकर भी चर्चा हुई और कोविड सेंटरों में कार्यरत फार्मासिस्टों को पारितोषिक दिये जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर अब तक अमल नहीं होने पर नाराजगी जताई गई।
इसके अलावा जिले की अंन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई और इनके निराकरण के लिए जल्द ही सीएमओ से मुलाकात करने और 1 महीने के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल,प्रांतीय उपाध्यक्ष डीपी जोशी,विनय वर्मा, कैलाश पपनै,आनंद पाटनी, जितेन्द्र देवड़ी,हरीश जोशी , महेश उप्रेती, राजकुमार आदि मौजूद थे।
