ऑटो चालकों को मुफ्त में तेल दे रहा पेट्रोल पंप मालिक

कासरगोड: ग्राम पंचायत में स्थित कुडुकोली पेट्रोल पंप पर ऑटो चालकों को तीन लीटर पेट्रोल या डीजल मुफ्त दिया जा रहा है। दो दिन पहले…

fe2f05388bf5df00752250f638ce5b0e

कासरगोड: ग्राम पंचायत में स्थित कुडुकोली पेट्रोल पंप पर ऑटो चालकों को तीन लीटर पेट्रोल या डीजल मुफ्त दिया जा रहा है। दो दिन पहले की इस पेट्रोल पंप ने यह एलान किया था। पंप के मैनेजर सिद्दीक मदुमूले ने बताया कि पेट्रोल पंप पर आने वाले करीब 313 ऑटो चालकों को मुफ्त पेट्रोल या डीजल दिया जा रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पेट्रोल पंप सिद्दीक के भाई अब्दुल्ला मदुमुले का है। अब्दुल्ला अबुधाबी में चार्टर्ट अकाउंटेंट (सीए) हैं। अब्दुल्ला ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑटो चालक पहले से ही समस्या में हैं ऊपर से तेल के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से संकट और बढ़ गया है। इन्ही चीजों को देखते हुए हमने ऑटो चालकों के लिए यह फैसला लिया।

सिद्दीकी ने इसे लेकर कहा कि यह योजना व्यापार के लिए नहीं बल्कि लोगों की भलाई के लिए है। उन्होंने बताया कि मुफ्त तेल पाने के लिए 15-15 किलोमीटर दूर तक से ऑटो चालक आ रहे हैं। यहां आ रहे ऑटो चालक भी मुफ्त पेट्रोल पाकर पेट्रोल पंप की बड़ाई कर रहे हैं। कोरोना वायरस के साथ तेल की बढ़ती कीमतें आम आदमी पर दोहरी मार की तरह साबित हुई है।

शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद के बाद बंगलूरू तीसरा महानगर हो गया था, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 27 पैसे और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए। पिछले करीब सात सप्ताह में वाहन ईंधन कीमतों में यह 26वीं बढ़ोतरी है।

इससे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम एतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 96.93 रुपये तो डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर है। अब आठ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों… राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।