एआई की ये हरकत देख लोग दंग रह गए लोग, गौतम गंभीर का नाम आते ही मजाक उड़ने लगा, देखकर कोई भी अपना माथा ठोक ले

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने मैच से ज्यादा लोगों का ध्यान…

n691425558176467007305860f419438a245f04eb01d9b763c4d80e8fdde8645d7236a66aecefdb9ee97af0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने मैच से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। रांची में पहला मुकाबला भारत ने 17 रन से जीत लिया लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा किसी और वजह से हो रही है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब घूम रहा है। असल में ये वीडियो असली नहीं है बल्कि एआई से तैयार किया गया है। इसे इंस्टाग्राम पर ftwvickey नाम के अकाउंट से डाला गया और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देख लिया। इस वीडियो में गंभीर आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ फोन पर बात करते नजर आते हैं जबकि असलियत में ये सिर्फ एक वॉइस ओवर पर बनाया गया क्लिप है।

जिस पुराने वीडियो से इसका आइडिया लिया गया वो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर अपने मालिक को फोन पर बताता है कि ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और उसकी बात करने की शैली लोगों को काफी मजेदार लगी थी। उसी आवाज पर अब गंभीर और जय शाह के चेहरे जोड़कर ये नया वीडियो बनाया गया। क्लिप में गंभीर कह रहे हैं हेलो मालिक गलती हो गई और दूसरी तरफ जय शाह की जगह लगाकर बोला गया है कि जल्दी बोलो मैं बाहर आया हूं और अपने रिश्तेदार के यहां हूं। इस अंदाज ने लोगों को इतना हंसाया कि ये वीडियो तेजी से फैल गया।

ftwvickey के पेज पर डाले इस क्लिप को दो मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक लाख से ऊपर लाइक हैं और हजार के करीब कमेंट आए हैं। कई लोगों ने मजाक में लिखा कि जय शाह कभी आर ओ के खिलाफ नहीं था तो कुछ ने कहा ये वीडियो अब लंबे समय तक everyone’s favourite रहेगा। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि अब कोई इसे भी फेक बोलकर नया एआई वीडियो बना देगा।