उत्तराखंड में नए साल पर लोगों को लगा झटका महंगी हुई बिजली, जाने क्या है नया रेट

उत्तराखंड में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इस नए साल महंगी बिजली का झटका लगा है। ऊर्जा निगम ने बिजली के दामों को बढ़ा दिया है।…

n6957625061767585890415da8e0534051564096340dffb0c9c8dc245c20384838344a57ca368ee574022e6

उत्तराखंड में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इस नए साल महंगी बिजली का झटका लगा है। ऊर्जा निगम ने बिजली के दामों को बढ़ा दिया है। जनवरी महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) की दरें बढ़ा दी हैं।


सरचार्ज के रूप में जनवरी महीने में उपभोक्ताओं से 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त बिजली बिल वसूला जाएगा।


ऊर्जा निगम की ओर से एफपीपीसीए के दरों को जारी कर दिया गया है बीपीएल और स्नोबाउंड वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त भुगतान करना होगा। सबसे कम वृद्धि इसी कैटेगरी में की गई है।

इसके अलावा सभी श्रेणियां में डरो को बढ़ा दिया गया है। घरेलू श्रेणी में 28 पैसे, कमर्शियल में 40 पैसे प्रति यूनिट का अधिक भुगतान करना होगा।
सरकारी संस्थानों पर 38 पैसे, निजी ट्यूबवेल को 12 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देने होंगे।

कृषि आधारित , गतिविधियों में 25 किलोवाट तक वाले कनेक्शन को 17 पैसे, 25 से 75 किलोवाट तक 19 पैसे, 75 किलोवाट से ऊपर 20 पैसे प्रति यूनिट का भार पड़ेगा। एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 38 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। मिक्सड लोड, रेलवे, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को 35 पैसे देने होंगे।


निर्माण कार्यों के लिए अस्थाई कनेक्शन को 43 पैसे प्रति यूनिट का भार बढ़ गया है चीफ इंजीनियर कमर्शियल ने कहा कि बढ़ी हुई दरों के आदेश जारी कर दिए गए हैं


देहरादून। फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट को हर महीने वसूले जाने की व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं पर लगातार भार पड़ रहा है। जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच साल में सिर्फ तीन बार बिजली के बिल सस्ते हुए हैं। नौ महीने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी हुई।

दिसंबर में एक पैसे से पांच पैसे प्रति यूनिट तक बिजली सस्ती हुई। नवंबर में तीन से 14 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती हुई। सबसे अधिक बिजली जुलाई में सस्ती हुई। जुलाई में 24 पैसे से 100 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली सस्ती हुई। इसके अलावा हर महीने बिजली महंगी हुई।


जनवरी में चार से 12 पैसे, फरवरी में नौ से 28 पैसे, जून में 17 से 71 पैसे, अगस्त में पांच से 21 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली महंगी हुई।