राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के समर्थन में आम लोग खुलकर सामने आ गए हैं। जामों से लेकर मुसाफिरखाना तक ग्रामीणों ने सड़कों के किनारे बड़ी संख्या पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा गया है कि जहां आप, वहां हम…पूर्ण समर्थन, जय राकेश।
सड़क के किनारे लगे इन पोस्टों को देखकर यह पता चलता है कि विधायक के सपा के बाहर होने के बाद भी उनके पास मजबूत जन समर्थन है। मुसाफिरखाना कस्बे , हाईवे किनारे, नंदमहार गांव और आसपास के इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ समर्थन नहीं बल्कि विधायक के साथ लगाव और भरोसे का प्रतीक है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर मतदान करने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे और अभय सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद से ही गौरीगंज की राजनीति में काफी हलचल हो रही है।
विधायक राकेश प्रताप सिंह अब पूरी तरह भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि वे अगला चुनाव किस दल से लड़ेंगे और कितना जनसमर्थन उनके साथ रहेगा।