अल्मोड़ा: लमगडा विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव की छात्रा कुमारी पायल मेर राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
बीते 28 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव की छात्रा कुमारी पायल मेर ने सब जूनियर वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
और पायल मेर का चयन राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जनपद अल्मोड़ा और विकासखंड लमगडा के लिए बड़ी उपलब्धि है पायल मेर आने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी पायल मेर की इस उपलब्धि के लिए ब्लॉक प्रमुख त्रिलोक रावत ,खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट प्रधानाचार्य संदीप कुमार टम्टा एवं ब्लॉक खेल समन्वयक विनोद कुमार और विद्यालय परिवार एवं विकास खंड के प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या/समस्त अध्यापक/व्यायाम अध्यापक/अध्यापिकाओं / समस्त क्षेत्र वासियों ने पायल मेर के माता-पिता परिवार और व्यायाम अध्यापक राकेश चंद्र को बधाई दी।
