अल्मोड़ा: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है। अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में आज से पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के बाद आज कुल 3777 सीटों के परिणाम सामने आएंगे, जिनका सभी प्रत्याशियों और आम जनता को बेसब्री से इंतजार है।
ग्राम पंचायत सदस्य के 8242 पदों में से 1962 निर्विरोध
अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के कुल 8242 सीटें हैं, जिनमें से 1962 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 6241 सीटों में से केवल 39 सीटों पर ही चुनाव हुआ, जिनके लिए 79 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जबकि 6202 सीटों पर किसी ने भी नामांकन नहीं कराया, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
ग्राम प्रधान: 936 सीटों पर 2432 उम्मीदवार मैदान में
जिले में ग्राम प्रधान पद की 1160 सीटें हैं, जिनमें से 218 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वहीं 6 सीटों पर आरक्षण से संबंधित तकनीकी खामियों के चलते नामांकन नहीं हो सका। अब शेष 936 सीटों के लिए 2432 उम्मीदवार मैदान में हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 362 सीटों के लिए मुकाबला
391 क्षेत्र पंचायत सीटों में से 29 पर उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हो चुके हैं। बाकी 362 सीटों के लिए 1076 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जिला पंचायत: 45 सीटों पर 190 प्रत्याशी
जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 45 पद हैं, जिनके लिए 190 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
122 टेबल पर मतगणना, 157 पार्टियां गठित
अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में मतगणना के लिए कुल 122 टेबल स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 35 रिजर्व मतगणना टीमें भी तैयार रखी गई हैं। हर मतगणना टेबल पर 1 पर्यवेक्षक और 4 सहायक तैनात किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 157 मतगणना पार्टियां गठित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य शामिल होंगे।
