उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक बरकरार रखने के बाद आयोग ने कल यानि 25 जून से प्रस्तावित नामांकन कार्यक्रमों और अन्य प्रक्रियाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से इस संबंघ में अधिसूचना जारी कर दी है और उसमें उच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला दिया गया है।
हालांकि खंडपीठ ने मामले में कल बुधवार को सुनवाई के लिए तिथि नियत की है।अब कल सभी याचिकाओं में एक साथ खंडपीठ सुनवाई करेगा। लेकिन आयोग की ओर से कल सुबह से प्रस्तावित नामांकन कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।