पहलगाम हमला: ज्योति की गिरफ्तारी ने खोला बड़ा राज, यूट्यूबर प्रियंका सेनापति बनी जांच की नई कड़ी

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ उसमें 26 मासूम पर्यटकों को बेरहमी से गोली मारी गई। इस घटना ने पूरे…

n66487008517476360564482183318d2d0b16ca0f4b6440da443f044c05ed6db46aaa394e52f18b9b83ec02

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ उसमें 26 मासूम पर्यटकों को बेरहमी से गोली मारी गई। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। अब इस मामले की जांच ओडिशा तक पहुंच गई है और सोशल मीडिया से जुड़े कुछ लोग जांच के दायरे में आ गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। माना जा रहा है कि वह आतंकियों तक संवेदनशील जानकारियां पहुंचाती थी। इसकी गिरफ्तारी के बाद जांच कई राज्यों तक फैल गई है।

ओडिशा के पुरी में यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ हो रही है। क्योंकि सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थी और उसने धार्मिक स्थलों के वीडियो बनाए थे। एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि क्या इन वीडियोज का गलत इस्तेमाल हुआ।

प्रियंका ने कहा है कि उसका ज्योति से केवल पेशेवर संपर्क था। और अगर उसे पता होता कि ज्योति किसी गलत काम में है तो वह उससे दूर रहती है। उसने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

अब एजेंसियां उन यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों पर भी नजर रख रही हैं जो सार्वजनिक जगहों की शूटिंग करते हैं। संदेह है कि इनके जरिए संवेदनशील जानकारी बाहर जा सकती है।

जांच अभी जारी है और हो सकता है आने वाले समय में और भी कई नाम सामने आएं।