अल्मोड़ा बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

अल्मोड़ा बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा

Uproar over chaos in Almora base hospital’s Kovid ward, video goes viral अल्मोड़ा बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2020- अल्मोड़ा बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में मंगलवार की रात्रि खूब हंगामा हुआ|
वहां भर्ती मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर खूब हंगामा काटा और हंगामे का वीडियो वायरल हो गया|

IMG 20200909 093727

वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि जो खाना सुबह दिया गयी उसी को रात में दिया जा रहा है, एक मरीज को इस खाने को खाकर उल्टी भी हो गई हैं. वहीं वार्ड के टेबल में पाँलीथीन के थैलियों को दिखाया गया और कहा गया कि पाँलीथीन में सभी मरीजों को भोजन दिया जा रहा है| लोग इस अव्यवस्थाओं की शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचाने की मांग पर अड़े रहे देर तक हंगामा चलता रहा|

अल्मोड़ा बेस अस्पताल के कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा


भर्ती मरीजों का कहना है कि छोटे बच्चों व डायवेटिक मरीजों को भी इसी प्रकार का खाना दिया जा रहा है|
वीडियो के वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया है लोगों ने इसे जमकर शेयर किया| मामले के प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस भी मुखर हो गई है और कांग्रेस ने मामले को लेकर जिलाप्रशासन से मुलाकात करने की बात कही है|